बर्मिंघम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। स्टार बल्लेबाज कोहली ने यहां दो टेस्ट मैचों में 57.75 की औसत से 231 रन बनाए। उन्होंने एक सेंचुरी और एक अर्धशतक जमाया। कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ले चुके हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने बर्मिंघम में तीन टेस्ट में 216 रन जोड़े। उनका औसत 36.00 का रहा। गावस्कर के बल्ले से यहां तीन अर्धशतकीय पारियां निकलीं।
भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। पंत ने बर्मिंघम में अभी तक एक टेस्ट खेला है और 203 रन उनके खाते में हैं। उन्होंने 2022 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन जुटाए। पंत इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वह कोहली को पछाड़कर बर्मिंघम में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर बनने से सिर्फ 29 रन दूर हैं। पंत शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई थी।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने करियर में बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर दो टेस्ट मैचों में उतरे, जिसमें कुल 187 रन जोड़े। उनका यहां औसत 46.75 का रहा। सचिन ने इस मैदान में एक शतक जड़ा।
सूची में पांचवें नंबर पर पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ हैं। उन्होंने बर्मिंघम में दो टेस्ट में 45.50 की औसत से 182 रन बनाए। विश्वनाथ ने यहां दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं।