Hindi Newsफोटोएनसीआर'अभेद्य किले' जैसा है दिल्ली पुलिस का ये नया मुख्यालय, देखें PHOTOS

'अभेद्य किले' जैसा है दिल्ली पुलिस का ये नया मुख्यालय, देखें PHOTOS

8.90 लाख वर्गफीट में बनी दिल्ली पुलिस मुख्यालय की नई आलीशान 17 मंजिला इमारत का निर्माण पब्लिक पार्टनरशिप में किया गया है। इमारत की ऊंचाई...

Praveen SharmaThu, 31 Oct 2019 06:51 PM
1/11

राजधानी दिल्ली के जय सिंह रोड पर बने नए दिल्ली पुलिस मुख्यालय का गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंत्री ने उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दिल्ली पुलिस मुख्यालय की इस इमारत को मॉडर्न तकनीक से बनाया गया है। (PTI Photo)

2/11

pti photo

8.90 लाख वर्गफीट में बनी दिल्ली पुलिस मुख्यालय की नई आलीशान 17 मंजिला इमारत का निर्माण पब्लिक पार्टनरशिप में किया गया है। इमारत की ऊंचाई 75 मीटर है। जल संचयन से लेकर खुली आव-ओ-हवा के इंतजामात ऐसे जिन्हें देख-सुनकर पहली बार में तो विश्वास ही ना हो। करीब एक हजार कारों को खड़ा करने के लिए बेसमेंट की डबल स्टोरी पार्किंग में इंतजाम है। भूकंपरोधिता के खास इंतजामात हैं। पुलिस संग्रहालय यहीं होगा, हर मंजिल पर 12-12 रिहायशी फ्लैट्स बनाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर के दो आलीशान दफ्तर हैं। एक दफ्तर दूसरी मंजिल पर जबकि दूसरा 14वीं मंजिल पर। इसके अलावा करीब 150 आला आईपीएस पुलिस अफसरों के बैठने का विशेष इंतजाम। (PTI Photo)

3/11

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के नए भवन के अंदरूनी हिस्सों को बेहद खूबसूरत रूप देने के लिए से डिजाइनर झूमर लगाने के साथ ही जगह-जगह शो पीस भी रखे गए हैं। इसके साथ ही इस इमारत में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए है कि कोई भी बिना कार्ड स्वाइप किए देहरी नहीं लांघ पाए। पूरा पुलिस मुख्यालय अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो के घेरे में होगा। मुख्यालय की इमारत का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी की जद में होगा। संदिग्ध और अनियंत्रित वाहन को काबू करने के लिए 'बूम-बैरियर' और अत्याधुनिक 'रोड-ब्लॉकरों' की भरमार है। (PTI Photo)

4/11

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की इस नई इमारत में सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी प्रतिमा भी लगाई गई है। सरदार पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस नए भवन का उद्घाटन करने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। (PTI Photo)

5/11

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के नए भवन का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की छवि में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिए सीमाओं पर निगरानी में सुधार और नकली नोट के खिलाफ मुहिम समेत कई कदम उठाए गए हैं। (PTI Photo)

6/11

अमित शाह ने आतंरिक सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर है। सीमाओं पर सुरक्षा में सुधार और नकली नोट पर नकेल कसने के लिए हमने कई कार्य शुरू किए हैं। शाह ने 2001 के संसद हमले में अपना जीवन कुर्बान करने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मियों और बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एम सी शर्मा को श्रद्धांजलि दी। (PTI Photo)

7/11

गृहमंत्री ने इस मौके पर लोगों से पुलिस के प्रति अपनी मानसिकता बदलने का भी आग्रह किया, जो अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से देश की आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यह एकमात्र सरकारी विभाग है जो अपना कर्तव्य निभाते हुए घड़ी नहीं देखता है। (PTI Photo)

8/11

44

सन 1975-76 में दिल्ली पुलिस मुख्यालय कश्मीरी गेट से स्थानांतरित करके आईटीओ स्थित इंद्रप्रस्थ मार्ग पर (मौजूदा लोक निर्माण भवन की इमारत में) लाया गया था। करीब 44 साल लंबे इंतजार के बाद अब दिल्ली पुलिस मुख्यालय 31 अक्टूबर को अपने नए पते-ठिकाने यानि नई दिल्ली जिले के जय सिंह मार्ग स्थित किसी किले सी अभेद्य इमारत में शिफ्ट किया गया है। (PTI Photo)

9/11

1912

अतीत पर नजर डालें तो पता चलता है कि सन 1912 में गुलाम भारत का पुलिस मुख्यालय कश्मीरी गेट में था। जब देश आजाद हुआ तो दिल्ली पुलिस मुख्यालय बना आज दिल्ली सरकार के पुराने सचिवालय की इमारत में, जहां आजकल उपायुक्त का दफ्तर है। उस जमाने में दिल्ली में पुलिस महानिरीक्षक प्रणाली थी। इसलिए इसलिए पुलिस मुखिया भी आईजी हुआ करते थे, न कि पुलिस कमिश्नर। (PTI)

10/11

1976

1970 के दशक में (सन 1975 से 1976 के मध्य) पुलिस मुख्यालय कश्मीरी गेट से आईटीओ स्थित लोक निर्माण विभाग की इमारत में शिफ्ट कर दिया गया। जुलाई 1976 में दिल्ली पुलिस में आईजी सिस्टम खत्म करके कमिश्नर प्रणाली अमल में लाई गई। इसके बाद उस वक्त दिल्ली के पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात जय नारायण चतुर्वेदी दिल्ली के पहले पुलिस कमिश्नर बने। (PTI Photo)

11/11

-

इन बीते चार दशकों के लंबे अतीत और अंतराल में इस इमारत में ही यह भी इतिहास में पहली बार हो रहा है कि जब पुलिस कमिश्नर के बजाय पुलिस मुख्यालय की इमारत और उसका पता-ठिकाना ही बदल जाएगा। जबकि नए पुलिस मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर पुराना ही (अमूल्य पटनायक) पहुंचेगा। (PTI Photo)