Hindi Newsफोटोगैजेट्स₹200 से कम में खरीदें ये 70 दिन तक चलने वाले 6 धमाकेदार Plans; मिलेगा Unlimited डेटा, कॉलिंग, SMS सब

₹200 से कम में खरीदें ये 70 दिन तक चलने वाले 6 धमाकेदार Plans; मिलेगा Unlimited डेटा, कॉलिंग, SMS सब

BSNL 200 रुपये से कम में दमदार प्रीपेड प्लान्स पेश कर रहा है, जिनमें मिलती है लंबी वैलिडिटी, रोजाना हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। देखें बीएसएनएल के 6 सबसे सस्ते प्लान्स की लिस्ट:

Himani GuptaThu, 26 June 2025 06:26 PM
1/8

BSNL Best Prepaid Plans Under Rs 200

BSNL समय-समय पर सस्ते और आकर्षक प्रीपेड प्लान्स लॉन्च करता रहता है ताकि कम बजट वाले यूजर्स को बेहतर सेवाएं दी जा सकें। अगर आप एक सेकेंडरी सिम सिर्फ कॉल्स या डेटा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो BSNL के 200 रुपये से कम कीमत वाले ये 6 प्लान्स आपके लिए एकदम बेस्ट हैं।

2/8

जानें इन 6 प्लान्स की कीमत

इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉल्स, इंटरनेट और लंबी वैलिडिटी मिल जाएगी। BSNL के 200 रुपये से कम के जिन प्लान्स की हम बात कर रहे हैं उनकी कीमत 107 रुपये, 141 रुपये, 147 रुपये, 149 रुपये, 197 और 199 रुपये वाले प्लान्स के फायदे और किस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट हैं इसकी पूरी डिटेल्स:

3/8

बीएसएनएल का 107 रुपये का प्लान

BSNL का 107 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए है जो बेहद हल्के इंटरनेट और कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान में 35 दिनों की वैधता मिलती है, जिसमें कुल 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। साथ ही, 200 मिनट की फ्री कॉलिंग सुविधा (लोकल, STD, रोमिंग सहित) भी मिलती है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps हो जाती है। अगर फ्री कॉलिंग और डेटा खत्म हो जाए, तो कॉल और SMS के लिए अलग से चार्ज देना होता है – लोकल कॉल ₹1/मिनट, STD ₹1.30/मिनट, SMS ₹0.80-₹1.20 प्रति मैसेज, और डेटा ₹0.25/MB। यह प्लान सेकेंडरी सिम या टेम्परेरी इस्तेमाल के लिए एकदम सटीक है।

4/8

बीएसएनएल का 141 रुपये वाले प्लान के फायदे

जो यूजर रोजाना इंटरनेट का उपयोग करते हैं, उनके लिए 141 रुपये का प्लान काफी उपयोगी है। इसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है और हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 200 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में कोई पोस्ट-डेली लिमिट बेनिफिट नहीं होता, यानी डेटा या SMS खत्म होने के बाद आगे की सेवा नहीं मिलती।

5/8

बीएसएनएल का 147 रुपये वाला प्लान

अगर आपको जरूरत है एकमुश्त डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की, तो 147 रुपये वाला प्लान सही रहेगा। इसमें 10GB हाई-स्पीड डेटा एक बार में मिलता है और वैधता 30 दिनों की होती है। इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा है जिन्हें कभी-कभी ज्यादा डेटा की जरूरत होती है।

6/8

बीएसएनएल का 149 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स

बीएसएनएल का 149 रुपये वाला प्लान एक संतुलित रिचार्ज है जिसमें डेटा, कॉल और SMS तीनों मिलते हैं। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। यह प्लान सोशल मीडिया यूज़र्स और रेगुलर यूजर्स के लिए बढ़िया है जो एक महीने तक लगातार सेवाएं लेना चाहते हैं।

7/8

बीएसएनएल का 197 रुपये प्लान

BSNL का 197 रुपये वाला प्लान सबसे लंबी वैधता वाला है जो पूरे 70 दिनों तक वैलिड रहता है। इस प्लान के पहले 15 दिनों तक यूज़र को 2GB प्रति दिन हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। इसके बाद, अगले 55 दिनों तक 50MB डेटा/दिन की सुविधा मिलती है, और बाकी सेवाओं पर चार्ज लागू होता है। कॉल्स के लिए ₹1/मिनट और STD कॉल्स के लिए ₹1.3/मिनट का चार्ज है। यह प्लान ट्रैवलर्स और बैकअप यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

8/8

बीएसएनएल का 199 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 199 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें महीने भर कॉल और डेटा दोनों की जरूरत होती है। इस प्लान में 30 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। यह प्लान वर्क फ्रॉम होम यूजर्स और रेगुलर इंटरनेट ब्राउज़िंग करने वालों के लिए परफेक्ट है।