Hindi Newsफोटोमनोरंजनकचरे के ढेर में मिली बच्ची को इस सुपरस्टार ने दिया अपना नाम, हॉलीवुड एक्टर को कर चुकी है डेट

कचरे के ढेर में मिली बच्ची को इस सुपरस्टार ने दिया अपना नाम, हॉलीवुड एक्टर को कर चुकी है डेट

दिशानी का अपने पिता के साथ बेहद करीब है। दिशानी ने विदेश से पढ़ाई की है। भारत में अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद, वह आगे की पढ़ाई के लिए लॉस एंजिल्स, यूएसए चली गईं।

Priti KushwahaFri, 20 June 2025 12:58 PM
1/10

मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। मिथुन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हिंदी के अलावा मिथुन ने अन्य कई भाषाओं में भी  फिल्में की हैं।

2/10

मिथुन की बेटी

मिथुन प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। मिथुन अपनी शादी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। लेकिन क्या आप एक्टर की बेटी के बारे में जानते हैं।

3/10

दिशानी चक्रवर्ती

जी हां, मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के तीन बेटे हैं महाक्षय चक्रवर्ती, उष्मेय चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती। वहीं, उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम दिशानी चक्रवर्ती है।

4/10

 कूड़े के ढेर के पास मिली

दिशानी के बारे में ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि उनके जन्म के बाद उनके माता-पिता ने उन्हें कूड़े के ढेर के पास छोड़ दिया था। इसके बाद जब वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उस बच्ची को देखा तो उनमें से एक उसे अपने घर ले गया।

5/10

बच्ची को दिया अपना नाम 

इसके बाद जब ये खबर अखबार में  छपी तो उसे पढ़ते ही मिथुन कोलकाता पहुंचे और उस बच्ची  को गोद ले लिया। इस फैसले में मिथुन की पत्नी ने भी उनके फैसले का समर्थन किया। दोनों ने इस बच्ची को दिशानी नाम दिया।

6/10

विदेश से की पढ़ाई

दिशानी का अपने पिता के साथ बेहद करीब है। दिशानी ने विदेश से पढ़ाई की है। भारत में अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद, वह आगे की पढ़ाई के लिए लॉस एंजिल्स, यूएसए चली गईं। वहीं, हमेशा से ही अपने पैरेंट्स की तरह एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती थी।

7/10

हॉलीवुड शॉर्ट फिल्म से की शुरुआत

इसी की वजह से दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अभिनय में ग्रेजुएशन किया। 2017 में, दिशानी ने हॉलीवुड में एक शॉर्ट फिल्म 'गिफ्ट' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

8/10

इन फिल्मों में आईं नजर

इसके बाद उन्होंने 'होली स्मोक', 'अंडरपास', 'वाय डिड यू डू इट' और 'टू फेस्ड' जैसी शॉर्ट फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें 2022 में एक और शॉर्ट फिल्म द गेस्ट में देखा गया था।

9/10

दिखने में बेहद खूबसूरत

दिशानी दिखने में बेहद खूबसूरत और बोल्ड हैं। दिशानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं। इंस्टा पर दिशानी के 97.2K फॉलोअर्स हैं।

10/10

हॉलीवुड एक्टर को कर चुकीं डेट

दिशानी एक विदेशी लड़के को डेट कर रही हैं, जिसका नाम माइल्स मंट्जारिस  है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते देखा जाता है। इससे पहले वो हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक को डेट कर चुकी हैं।