बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने जमाने की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा मानी जाती थीं। 76 साल की उम्र में भी आज भी हेमा अपनी खूबसूरती से आज की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी की भतीजी, उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। हेमा की भतीजी जानी मानी अभिनेत्री हैं। यही नहीं उन्होंने अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ काम किया है।
हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस मधु शाह हैं। मधु का असली नाम मधुबाला रघुनाथ है। वह हेमा मालिनी के भाई रघुनाथ की बेटी हैं।
फिल्मों में कदम रखते वक्त उन्होंने अपना नाम ‘मधु’ रख लिया था। मधु ने बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू किया था।
‘फूल और कांटे’ में मधु की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था। इसके बाद वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और मधु ने शादी कर इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
मधु मूल रूप से तमिलियन हैं और उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम किया। लेकिन फिल्मी करियर में उन्हें काफी उतार चढ़ाव देखने पड़े।
साल 1999 में आनंद शाह से शादी के बाद वह फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं। मधु की दो खूबसूरत जुड़वां बेटियां हैं-अमेया और किआ शाह।
मधु और उनकी दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं।