वास्तु में उत्तर दिशा को धन का स्थान माना गया है। इस दिशा में आप अपने ऑफिस में कुबरे देवता को स्थापित करें। इसके साथ ही इस दिशा में दीवार पर हरियाली दिखाती पेंटिंग लगाएं। इससे आपके बिजनेस में हमेशा ग्रोथ बनी रहेगी।
कैश काउंटर और लॉकर वास्तु के अनुसार होनी चाहिए। इससे हमेशा धन आकर्षित होता है। कैश काउंटर हमेशा उत्तर दिशा में होना चाहिए। ऑफिस के लॉकर या तिजोरी को उत्तर की ओर मुंह करके दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
कैश लॉकर के सामने यदि आप दर्पण रखते हैं, तो आपको बिजनेस में लाभ हो सकता है और आपकी समृद्धि बनी रह सकती है। ऑफिस में किसी भी तरह का टूटा शीशा नहीं होना चाहिए।
किसी भी ऑफिस या दुकान का मुख्य द्वार आदर्श रूप से उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
वर्कप्लेस पर मनी प्लांट, लकी बम्बू या जेड प्लांट रखना शुभ होता है। इससे आर्थिक वृद्धि होती है। इसके अलावा आप किसी भी तरह के कंटीले पौधे लगाने से बचें।
बेहतर चर्चा के लिए कॉन्फ्रेंस रूम उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में होना चाहिए। कॉन्फ्रेंस रूम को कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से बचें। इससे कार्य क्षेत्र में तरक्की होती है।
वर्कप्लेस पर एक छोटा सा मंदिर जरूर रखना चाहिए और कोशिश करें कि जैसे ही आप सुबह वर्कप्लेस पर प्रवेश करें मंदिर की सफाई करने के साथ धूप या दीप प्रज्वलित करें।
यह खबर सामान्य जानकारियों, धर्म ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए धर्म विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।