Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Youth Defrauds Woman of Lakhs Through Matrimonial Site

मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क में आए युवक ने लाखों रुपये हपड़े

नोएडा में एक युवक ने मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क में आकर एक युवती से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी ने शादी के लिए बातचीत के दौरान युवती से रुपये उधार लिए और जल्द वापस करने का आश्वासन दिया। युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 23 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क में आए युवक ने लाखों रुपये हपड़े

नोएडा, संवाददाता। मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क में आए युवक ने युवती के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी ने जल्द वापस करने का आश्वासन देकर युवती से रुपये उधार लिए थे। धोखाधड़ी का अहसास होने पर युवती ने सेक्टर-24 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेक्टर-22 के ए ब्लॉक में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अवविवाहित हैं और शादी के लिए योग्य पुरुष खोज रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक नामी मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इसके कुछ दिन बाद ही एक युवक ने उन्हें फोन किया। उसने उनकी प्रोफाइल देखकर शादी करने की इच्छा जताई। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान विश्वास होने पर आरोपी ने उधार में रुपये मांगने शुरू कर दिए। आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही उधार लिए रुपये लौटा देगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार में उन्हें डरा धमकाकर लाखों रुपये उधार ले लिए। आरोप है कि आरोपी अब भी पीड़िता को फोन करके रुपये मांगता और न देने पर परेशान कर रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस की जांच आईटी सेल द्वारा कराई जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें