टावर में लगा कीमती उपकरण चोरी
नोएडा के होशियारपुर गांव में एक मोबाइल टावर से कीमती उपकरण आरआरयू चोरी हो गया। एयरटेल के इंजीनियर ने 8 जून को सर्वर डाउन होने की सूचना दी। जांच में पता चला कि उपकरण गायब है। इस मामले में एसजी इनकॉन...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 21 June 2025 07:28 PM

नोएडा। होशियारपुर गांव में संजय शर्मा के मकान की छत पर इंडस कंपनी का मोबाइल टावर लगा है। एयरटेल के इंजीनियर ने आठ जून की रात कॉल कर संबंधित टावर की साइट पर सर्वर डाउन होने की जानकारी दी। चेक करने पर पता चला कि टावर में लगा कीमती उपकरण आरआरयू गायब है। इस मामले में टावर की देखरेख करने वाली कंपनी एसजी इनकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टेक्नीशियन राजू कश्यप ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।