Hindi NewsNcr NewsNoida NewsAngry Villagers Protest at Rabupura Power House Over 20 Days of Power Outage

बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतरे

धनपुरा गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली न होने से ग्रामीणों ने रबूपुरा बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। भाकियू कृषक शक्ति के बैनर तले लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। बिजली विभाग ने समस्या का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 25 June 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतरे

रबूपुरा, संवाददाता। धनपुरा गांव में पिछले 20 दिन से बिजली न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को रबूपुरा बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैनर तले लोगों ने नारेबाजी कर रोष जताया। विभाग के अधिकारियों ने तत्काल समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। भाकियू कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से धनपुरा गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली न होने से ग्रामीण पेयजल तक के लिए तरस गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के जेई और अधिकारियों को कई बार फोन किया, लेकिन अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

इससे नाराज होकर ग्रामीण रबूपुरा बिजलीघर पर इकट्ठे हुए। बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों ने तत्काल समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो रबूपुरा बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें