ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में पंखे से लटकी मिली घरेलू सहायिका की लाश, क्या बोली पुलिस?
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में मंगलवार की सुबह एक घरेलू सहायिका की लाश पंखे से लटकी पाई गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऑक्सफोर्ड स्क्वेयर सोसाइटी में मंगलवार की सुबह एक घरेलू सहायिका ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के गोठनी गांव की रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी ऑक्सफोर्ड स्क्वेयर सोसाइटी में दीपक पांडे के यहां घरेलू काम करती थी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घरेलू सहायिका ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जांच पड़ताल की। इसके बाद मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। मोबाइल की कॉल डिटेल, फ्लैट के सीसीटीवी और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पर्थला गांव के पास मंगलवार को युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि जब युवक का शव मिला तो उसकी नाक से खून बह रहा था।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। आसपास के लोगों से भी शव के बारे में जानकारी जुटाई गई है।