बारिश के कारण डीजल टैंक में घुस गया था पानी: बीपीसीएल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में पानी मिला ईंधन डालने का मामला सामने आया है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने कहा कि भारी बारिश के कारण रतलाम स्थित पेट्रोल...

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में पानी मिला ईंधन डालने के मामले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के कारण रतलाम स्थित पेट्रोल पंप के डीजल टैंक में पानी घुस गया था। इसी वजह से ये घटना सामने आई। बीपीसीएल ने कहा कि मामले की जांच के लिए ईंधन का सैंपल ले लिया गया है और जांच के लिए भेज गया है। कंपनी ने कहा कि सुबह पेट्रोल पंप अधिकारियों ने दोनों टैंक की जांच की थी और सबकुछ सही था। बारिश से पहले इसी टैंक से कई वाहनों में अच्छा ईंधन भरा गया था।
कंपनी ने कहा कि 26 जून को रात 11 बजकर 45 मिनट के बाद से किसी वाहन में ईंधन नहीं भरा गया था। जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। मामले की जांच में कंपनी पूरा सहयोग कर रही है। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए उसे खेद है। टैंक में पानी का अनुमान सरकार की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाई स्पीड डीजल टैंक के भूमिगत टैंक में पानी का पता चला है। वहीं पेट्रोल टैंक में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाय जा रहा कि बारिश के कारण टैंक में पानी घुस गया। मालूम हो कि इस घटना के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था। 26 जून को रात करीब दस बजे सरकारी वाहनों में तेल भरा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।