जेल में बंद अलगाववादी नेता को समय मिल रहा उपचार : जेल प्रशासन
देश पेज के लिए ... नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह के स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन ने अपटेड दिया है। जेल प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जो बातें सोशल मीडिया पर कही गई है, वह सभी गलत हैं। जेल प्रशासन ने बताया कि शब्बीर अहमद शाह नियमित रूप से सभी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और इनकी हालत वर्तमान में स्थिर है। शब्बीर अहमद शाह को 26 जून को लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट में कुछ शिकायत हुई थी। उनकी शिकायत पर उन्हें संबंधित ओपीडी में परामर्श के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था।
जेल प्रशासन ने बताया कि उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। उपचार के दौरान शब्बीर अहमद शाह की सभी रिपोर्ट सामान्य पाई गई हैं और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में उचित चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा रहा है और वह वर्तमान में पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। ज्ञात हो कि गत दिनों शब्बीर अहमद शाह की बेटी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उनके पिता की तबीयत खराब है और उन्हें उपचार की सख्त जरूरत है। उन्होंने अपनी पोस्ट में पिता को समय पर उपचार नहीं मिलने का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद कई राष्ट्रीय दलों के नेताओं सहित जम्मू कश्मीर के सभी नेताओं ने शब्बीर अहमद शाह को जल्द से जल्द उपचार देने और उन्हें जरूरी सुविधाएं देने की मांग की थी। उनकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने यह बयान दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।