कक्षा में जानवर का मस्तिष्क लाने पर तेलंगाना में शिक्षिका पर गोहत्या का मुकदमा दर्ज
-घटना के बाद सरकारी शिक्षिका को निलंबित किया हैदराबाद, एजेंसी तेलंगाना के विकराबाद जिले

तेलंगाना के विकराबाद जिले में एक सरकारी स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका को कक्षा में जानवर का मस्तिष्क लाने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षिका पर गोहत्या अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार विज्ञान की शिक्षिका दसवीं कक्षा के छात्रों को एनाटमी (शरीर संरचना) पढ़ाने के लिए क्लास में एक जानवर का मस्तिष्क लेकर पहुंची थी। उसके बाद कुछ बच्चों ने दावा किया कि शिक्षिका ने उन्हें बताया कि यह गाय का मस्तिष्क है। पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है कि मस्तिष्क किस जानवर का है।
हेड मास्टर की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ गो हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य संगठनों ने शिक्षिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इस मामले में मंडलीय शिक्षा अधिकारी ने भी जांच के लिए स्कूल का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों की प्रारंभिक जांच के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।