Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTeacher Suspended for Bringing Animal Brain to Class in Telangana School

कक्षा में जानवर का मस्तिष्क लाने पर तेलंगाना में शिक्षिका पर गोहत्या का मुकदमा दर्ज

-घटना के बाद सरकारी शिक्षिका को निलंबित किया हैदराबाद, एजेंसी तेलंगाना के विकराबाद जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 June 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा में जानवर का मस्तिष्क लाने पर तेलंगाना में शिक्षिका पर गोहत्या का मुकदमा दर्ज

तेलंगाना के विकराबाद जिले में एक सरकारी स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका को कक्षा में जानवर का मस्तिष्क लाने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षिका पर गोहत्या अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार विज्ञान की शिक्षिका दसवीं कक्षा के छात्रों को एनाटमी (शरीर संरचना) पढ़ाने के लिए क्लास में एक जानवर का मस्तिष्क लेकर पहुंची थी। उसके बाद कुछ बच्चों ने दावा किया कि शिक्षिका ने उन्हें बताया कि यह गाय का मस्तिष्क है। पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है कि मस्तिष्क किस जानवर का है।

हेड मास्टर की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ गो हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य संगठनों ने शिक्षिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इस मामले में मंडलीय शिक्षा अधिकारी ने भी जांच के लिए स्कूल का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों की प्रारंभिक जांच के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें