जहाज से चालक दल को बचाए जाने पर ताइवान ने भारत का आभार जताया
ताइवान सरकार ने मालवाहक जहाज वान हाई 503 के चालक दल को बचाने के लिए भारत की त्वरित कार्रवाई का आभार जताया है। ताइवान ने भारतीय नौसेना और तट रक्षक द्वारा चलाए गए बचाव अभियान की सराहना की है। चार लापता...

नई दिल्ली, एजेंसी ताइवान सरकार ने मालवाहक जहाज वान हाई 503 के चालक दल को बचाने के लिए त्वरित कार्यवाही पर भारत का आभार जताया है। ‘एक्स पोस्ट में ताइवान की ओर से लिखा गया है कि ताइवान सरकार भारतीय नौसेना व तट रक्षक द्वारा चलाए गए त्वरित बचाव अभियान के लिए आभारी है। पोस्ट में लापता चार सदस्यों के शीघ्र मिलने व घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की गई है। बीते सोमवार को सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज में केरल तट के पास भीषण आग लग गई थी जिससे चालक दल के 18 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया था जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं।
इन 18 लोगों में ताइवान के भी 6 नागरिक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।