खेल : पंत करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर
टेस्ट रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को आईसीसी

टेस्ट रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लीड्स में खत्म हुए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का इनाम उन्हें मिला है। वह जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के एक मैच दो सैकड़े जडने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमान गिल भी पांच स्थान के फायदे से 20वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की जीत हीरो बेन डकेट पांच स्थान की छलांग के साथ रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ओली पोप 19वें और जेमी स्मिथ 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं जबकि टीम के उनके साथी हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं।गेंदबाजों की रैंकिंग में अधिक बदलाव नहीं हुआ है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।