राहुल ने फिर उठाए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज की मांग की। राहुल ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में...

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वोट की चोरी हुई है और इसको छिपाना ही कबूलनामा है। इसलिए, कांग्रेस डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज फौरन जारी करने की मांग करती है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में सिर्फ पांच माह में मतदाताओं की संख्या आठ प्रतिशत बढ़ गई। दावा किया कि कुछ बूथों पर यह वृद्धि 20 से 50 फीसदी तक हुई। बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी। मीडिया में आई रिपोर्ट को साझा करते हुए राहुल ने कहा कि मीडिया ने बिना किसी सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं को उजागर किया है, पर चुनाव आयोग चुप है।
आरोप लगाया कि यह अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं, बल्कि वोटों की चोरी है। राहुल ने पिछले दिनों कई अखबारों में लेख लिखकर महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया पर उठाए थे। वहीं, निर्वाचन आयोग ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। भांजी के स्नातक दीक्षांत में लंदन गए हैं राहुल राहुल की विदेश यात्रा पर भाजपा के सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर निशाना साधा। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री कार्यालय अपनी गलत चालों पर कायम है। वह और कुछ नहीं जानता। उन्होंने बताया कि राहुल अपनी भांजी के स्नातक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए लंदन गए हैं। प्रियंका गांधी की बेटी ब्रिटेन में स्नातक की पढ़ाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।