अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को मान्यता देने मांग
नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें अस्थायी और संविदात्मक शिक्षकीय सेवाओं को मान्यता देने और प्रोन्नति...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को ज्ञापन सौंपा। इसमें अस्थायी, संविदात्मक और पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च फेलोशिप के तहत दी गई शिक्षकीय सेवाओं को मान्यता देने की मांग की गई है। साथ ही, एनडीटीएफ ने यूजीसी नियमों में बदलाव कर प्रोन्नति स्तरों के लिए सेवा अवधि में लचीलापन लाने की सिफारिश की है, जिससे पीएचडी या पेशेवर पाठ्यक्रमों से जुड़े शिक्षकों को न्याय मिल सके। एनडीटीएफ ने सरकार से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए उच्च शिक्षा में समानता और न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।