राजा रघुवंशी हत्याकांड : सबूत छिपाने पर इंदौर का प्रॉपटी डीलर गिरफ्तार
-डीलर पर सोनम का बैग छिपाने का आरोप है इंदौर, एजेंसी राजा रघुवंशी हत्याकांड

राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़़े अहम साक्ष्य कथित रूप से छिपाने के मामले में मेघालय पुलिस ने इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर ने हत्या की मुख्य आरोपी व मृतक की पत्नी सोनम का बैग छिपाया था। सोनम हत्या के बाद इंदौर के एक घर में छिपी थी, तभी यह बैग छिपाया गया। अतिरिक्त उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि बैग छिपाने के मामले में प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में छिपने के दौरान सोनम के जिस बैग को छिपाने की बात सामने आ रही है, उसमें हत्या से जुड़े कई अहम साक्ष्य हैं।
दंडोतिया ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से एक विशाल चौहान को जेम्स ने ही वह फ्लैट किराए पर दिलाया था, जिसमें सोनम हत्या के बाद कथित तौर पर आकर रुकी थी। जेम्स ने कुछ दिन पहले ही मीडिया के समक्ष दावा किया था कि उसने 30 मई को चौहान को 17 हजार रुपये के किराए पर मकान दिलाया था। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह खाली मिला। हनीमून पर मेघालय गए रघुवंशी 23 मई को गायब हो गए थे, जिनका 2 जून को शव बरामद किया गया था। इस मामले में रघुवंशी की पत्नी सोनम व उसके प्रेमी सहित हत्या के पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में मेघालय की जेल में बंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।