Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghalaya Police Arrest Indore Flat Owner in Raghuvanshi Murder Case

राजा रघुवंशी हत्याकांड : पुलिस ने इंदौर के फ्लैट मालिक को गिरफ्तार किया

-हत्याकांड के बाद सोनम इंदौर के इसी फ्लैट में छिपी थी शिलांग, एजेंसी राजा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 June 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
राजा रघुवंशी हत्याकांड : पुलिस ने इंदौर के फ्लैट मालिक को गिरफ्तार किया

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोमवार को इंदौर के उस फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें सोनम हत्या के बाद आकर छिपी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मामले की जांच के लिए गठित मेघालय पुलिस की विशेष टीम बीते कुछ दिनों से इंदौर में है। पूर्वी खासी हिल के पुलिस अधीक्षक वी.सियम ने बताया कि सोमवार को फ्लैट के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ग्वालियर निवासी तोमर साक्ष्यों को नष्ट करने व छिपाने के मामले में पिछले काफी समय से वांछित था।

तोमर इंदौर के उस फ्लैट का मालिक है जिसमें हत्या के बाद सोनम आकर छिपी थी। इस मामले में शनिवार व रविवार को भी एक प्रॉपर्टी डीलर व सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर साक्ष्यों को नष्ट करने के आरोप हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें