Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLadakh Home to 477 Snow Leopards Study Reveals Key Insights on Panthera Species

लद्दाख में सर्वाधिक 477 हिम तेंदुए : अध्ययन

लद्दाख में कुल 477 हिम तेंदुओं की संख्या का अनुमान लगाया गया है, जो देश में पाए जाने वाले कुल हिम तेंदुओं का 70 फीसदी है। शोधकर्ताओं का अध्ययन 59 हजार वर्ग किलोमीटर में किया गया था, जिसमें पाया गया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
लद्दाख में सर्वाधिक 477 हिम तेंदुए : अध्ययन

मुख्यत: भारत, चीन, नेपाल और पाकिस्तान में रहते हैं ‘पेंथेरा नस्ल के हिम तेंदुए 47500 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले हैं हिम तेंदुए लद्दाख वन्यजीव संरक्षण विभाग की शोध रिपोर्ट ‘पीएलओएल वन पत्रिका में प्रकाशित नई दिल्ली, एजेंसी। लद्दाख विश्व में हिम तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या वाले इलाकों में शामिल है और वहां कुल 477 हिम तेंदुए होने का अनुमान है। यह आंकड़ा देश में पाए जाने वाले कुल हिम तेंदुओं का 70 फीसदी है। केंद्र-शासित प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण विभाग के हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने 59 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में हिम तेंदुओं की संख्या का आकलन करने पर पाया कि हिम तेंदुए 47 हजार 500 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले हुए हैं।

अध्ययन के निष्कर्ष ‘पीएलओएल वन पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। ‘पेंथेरा नस्ल से जुड़े हिम तेंदुए मुख्यत: भारत, चीन, नेपाल और पाकिस्तान जैसे एशियाई देशों के पर्वतीय इलाकों में पाए जाते हैं। इस नस्ल में शेर और बाघ भी शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने कहा, “लद्दाख के समुदायों में वन्यजीवों के प्रति गहरी आस्था, हिम तेंदुआ पर्यटन से होने वाले आर्थिक लाभ और संघर्ष प्रबंधन रणनीतियां उन मुख्य कारकों में शुमार हैं, जिनके कारण केंद्र-शासित प्रदेश दुनिया में हिम तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या वाले क्षेत्रों में बरकरार रहने में सफल हुआ है।” उन्होंने बताया कि लद्दाख में 60 फीसदी से अधिक हिम तेंदुए (पेंथेरा उन्शिया) मानव आबादी के आसपास रहते पाए गए। भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कहा कि संरक्षण मॉडल को उन क्षेत्रों के अनुकूल और उन्नत किया जा सकता है, जहां हिम तेंदुए बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। अनुकूल जलवायु से बढ़ी तादात : अध्ययन के दौरान लद्दाख में हिम तेंदुओं की संख्या का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने उनके पैरों के निशान, मल-मूत्र और खरोंच चिह्न (संचार के संकेत) का सर्वेक्षण किया। शोधकर्ताओं ने कहा कि अनुकूल जलवायु, जटिल भूभाग और संसाधन-समृद्ध घास के मैदान लद्दाख में बड़ी संख्या में हिम तेंदुओं की मौजूदगी की बड़ी वजह हैं। दरअसल इन सबके चलते शिकार की अधिक उपलब्धता रहती है और कम मानवीय हस्तक्षेप रहता है। लद्दाख में घनत्व अधिक : शोधकर्ताओं ने पाया, “लद्दाख में 47,572 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में हिम तेंदुए मौजूद हैं। हेमिस राष्ट्रीय उद्यान (प्रति 100 वर्ग किलोमीटर में दो), करगिल (प्रति 100 वर्ग किलोमीटर में 1.2) और लेह (प्रति 100 किलोमीटर में एक) में हिम तेंदुओं का घनत्व विश्व स्तर पर सर्वाधिक है। कुल 477 हिम तेंदुओं के साथ लद्दाख दुनिया के उन इलाकों में शामिल है, जहां इन जीवों की संख्या सबसे ज्यादा है।” अन्य जानवरों को भी किया आकलन: भूरे भालू और वन बिलाव जैसे अन्य मांसाहारी जानवरों, जंगली शाकाहारी जानवरों और अन्य मवेशियों की मौजूदगी का भी आकलन किया गया। इसके बाद 900 से अधिक कैमरा ट्रैप लगाए गए, जिनके नीचे परफ्यूम का छिड़काव किया गया, ताकि जानवरों को कैमरे के सामने आने के लिए लुभाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें