सर्द वादियों में घरों को गर्म रखने वाला प्रोटोटाइप विकसित
--आईआईटी बॉम्बे ने किया विकसित --स्ट्रोंटियम ब्रोमाइड का किया गया उपयोग मुंबई, एजेंसी। हिमालय

मुंबई, एजेंसी। हिमालय के उत्तरी इलाकों की सर्द वादियों में घरों को गर्म रखने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (आईआईटी) बॉम्बे ने एक प्रोटोटाइप विकसित किया है। प्रोटोटाइप को स्ट्रोंटियम ब्रोमाइड का उपयोग करके विकसित किया गया है। यह सौर ताप को संग्रहीत करके सर्दियों में छोड़ता है। इससे घर को गर्म रखने में आसानी होगी। यह तकनीक हिमालयी क्षेत्रों में घरों को गर्म करने के लिए एक प्रभावी और टिकाऊ समाधान प्रदान करती है। शोध का नेतृत्व करने वाले डॉ. संदीप कुमार साहा ने कहा कि प्रत्येक भंडारण मॉड्यूल लगभग दो एलपीजी सिलेंडर के आकार का है और पोर्टेबल होने के कारण इसके परिवहन में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।
सौर स्टेशनों पर होगा रिचार्ज डॉ. संदीप कुमार साहा ने कहा कि उपकरण को सौर स्टेशनों पर रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही सर्दियों की शुरुआत से ठीक पहले हिमालयी शहरों तक ट्रक से पहुंचाया जा सकता है। इसके रिएक्टर का रखरखाव अगर ठीक से होता रहे तो यह काफी दिनों तक चल सकता है। किया गया परीक्षण शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में छह बार पूर्ण चार्जिंग और डिस्चार्जिंग चक्रों के माध्यम से पहले ही इसका परीक्षण किया है। इस दौरान इसके प्रदर्शन में गिरावट नहीं आई है। स्ट्रोंटियम ब्रोमाइड जैसे थर्मोकेमिकल लवण सैद्धांतिक रूप से 500 से 600 चक्रों में सक्षम हैं। इसका अर्थ है कि प्रत्येक इकाई वर्षों तक चल सकती है। एक अन्य शोध जारी अध्ययन से जुड़े एक अन्य शोधकर्ता ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात भारतीय सेना के कर्मियों के शिविरों को साल भर गर्म रखने के लिए थर्मल स्टोरेज समाधान विकसित करने की प्रक्रिया में हैं। इससे हमारे सैनिकों को काफी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।