Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIGNOU Launches 6-Month Certificate Program for Working Nurses to Enhance Management Skills

इग्नू ने नर्स प्रबंधन के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने कार्यरत नर्सों के लिए छह महीने का नया प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य अस्पतालों में नर्स प्रबंधकों की प्रबंधन क्षमताओं को सशक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 June 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
इग्नू ने नर्स प्रबंधन के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने कार्यरत नर्सों के लिए एक नया छह माह का प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में नर्स प्रबंधकों की प्रबंधन क्षमताओं को सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम इग्नू की स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधन के सिद्धांतों का प्रयोग, अस्पताल संचालन में अन्य विभागों से समन्वय, स्टाफ की नियुक्ति और प्रशिक्षण, संसाधनों का प्रबंधन, रोगी सुरक्षा, गुणवत्ता सुनिश्चित करना और मान्यता प्रक्रियाओं में भागीदारी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण मिलेगा।

यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा अनुमोदित है तथा इसे राष्ट्रीय योग्यता पंजी (एनक्यूआर) में पंजीकृत किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी को 10 2 के बाद सामान्य नर्सिंग व प्रसूति विज्ञान में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम, तीन वर्ष का अनुभव और वैध पंजीकरण या चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग, दो वर्ष का अनुभव और वैध पंजीकरण जरूरी है। यह पाठ्यक्रम 6 माह की अवधि का है। इसके शिक्षण का माध्यम अंग्रेजी है और इसका शुल्क 8 हजार रुपए है। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण व अन्य विवरण इग्नू की प्रवेश वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें