Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Transfers 23 IAS Officers Under LG VK Saxena s Directive

राजधानी में 23 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण

दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव, नंदिनी पालीवाल को आयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 June 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
राजधानी में 23 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली में 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उपराज्यपाल के आदेश के अनुसार सरकार द्वारा 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें समाज कल्याण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव 2003 बैच की अधिकारी नंदिनी पालीवाल अब आयुक्त (व्यापार एवं कर) होंगी। शिक्षा विभाग में पांडुरंग के. पोल उनकी जगह लेंगे।

नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। विशेष सचिव (ऊर्जा) और दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन का प्रभार संभाल रहे 2011 बैच के अधिकारी रवि धवन अब केवल दिल्ली जल बोर्ड का प्रभार संभालेंगे। विद्युत विभाग में धवन की जगह अब रवि दाधीच को तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें