खेल : कनाडा ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया
कनाडा की पुरुष क्रिकेट टीम ने अमेरिकी क्वालिफायर में बहामास को सात विकेट से हराकर अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया। यह कनाडा की लगातार पांचवीं जीत है। टीम ने 57 रन का...

ओंटारियो, एजेंसी। कनाडा की पुरुष क्रिकेट टीम अमेरिकी क्वालिफायर में बहामास को सात विकेट से हराकर अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 13वीं टीम बन गई। बीस टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी। कनाडा की यह लगातार पांचवीं जीत थी। कनाडा ने पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुआ टी-20 विश्व कप भी खेला था। कनाडा ने क्वालिफायर में 57 रन का लक्ष्य छह ओवर में तीन विकेट पर 61 रन बनाकर हासिल कर लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए कनाडा ने स्पिनर कलीम सना और शिवम शर्माके तीन-तीन विकेट से बहामास को 19.5 ओवर में आउट कर दिया।
इसके बाद दिलप्रीत बाजवा के नाबाद 36 रन की बदौलत लक्ष्य 5.3 ओवर में पा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।