घायल बेजुबानों के लिए सोहना में अस्पताल खोलने की मांग
सोहना के राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से घायल बेजुबानों के लिए अस्पताल खोलने की मांग की है। वह और उनकी टीम हर महीने 15 से 20 घायल जीवों की मदद करते हैं। उनका मानना है कि शहर में घायल...

सोहना। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी से घायल बेजुबानों का सोहना में अस्पताल खुलवाएं जाने की मांग भी कर चुके है। राजू शर्मा ने सीएम को दिए मांग पत्र में कहा है कि घायल बेजुबान जीवों का उपचार के लिए कोई अस्पताल नहीं है। वह महीने 16 से 20 जीवों का सड़क से उठाकर उपचार कराते है। जिला नूंह का गांव हिलालपुर निवासी राजू शर्मा अपना टीन शेड डालने का कारोबार पिछले करीब 15 साल से सोहना में ही करते आ रहे है। राजू शर्मा अपनी आजीविका के साथ बेजुबान जीवों की मदद निस्वार्स्थ भावना से करते है। राजू शर्मा की टीम में दो अन्य सदस्यों में बंटी चौहान व मोहित शर्मा है।
खंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसा, बिजली का करंट लगने, दूसरे जीव द्वारा हमला करने से घायल होने वाले बेजुबान जीवों को उपचार दिलाने का काम करता है। शहर के किसी भी कोने में घायल बेजुबान के लिए राजू शर्मा को फोन आने के मात्र 10 से 15 मिनट में उसी स्थान पर पहुंच अपनी टीम के साथ बेजुबान को उठाकर ले जाते है। जिसे साढ़राना में दाखिल करने का कार्य करते है। माह में 15 से 20 बेजुबानों की मदद: राजू शर्मा ने बताया कि एक माह में 15 से 20 अलग-अलग घटनाओं में घायल होने वाले या बीमारी से पीड़ितों को वह और उसकी टीम के सदस्य के साथ पिछले 15 साल से करते आ रहे है। शहरी क्षेत्र में बिजली की लाइनों पर उछल कूद करने के दौरान बंदर सबसे ज्यादा करंट लगने से घायल हो रहे है। अपनी आंखों की रोशनी खो चुकी गाय को उसने तीन साल से अपने घर पर रखा है। छह माह में प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दो बार मिलना हुआ है। उन्होंने घायल व बीमार बेजुबानों के लिए सोहना में अस्पताल बनाने की मांग की है। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें बेजुबान जीवो के लिए अस्पताल खुलवाने का आश्वासन दिया हुआ है। राजू शर्मा-बेजुबानों का मद्दगार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।