सोसाइटियों में नया बिजलीघर बनेगा
सोहना में बढ़ती सोसाइटियों के लिए नया बिजली घर बनाया जाएगा। जमीन की तलाश जारी है। वर्तमान 66 केवीए बिजली घर में नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे बिजली की खपत में कमी आएगी और...

सोहना, संवाददाता। सोहना में बढ़ती सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति के लिए नया बिजली घर बनाया जाएगा। जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। वर्तमान में 66 केवीए बिजली घर में नया ट्रांसफार्मर लगाकर इसका ओवर लोड को कम किया जाने की कवायद शुरू कर दी है। हरियाणा बिजली विद्युत प्रसारण निगम के निदेशक नवीन वर्मा ने बुधवार को स्थानीय 66 केवीए बिजली घर का औचक निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण करने के बाद नवीन वर्मा ने बताया कि सोहना सबडिविजन में सोसाइटियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिसके कारण यहां पर बिजली की खपत अधिक बढ़ रही है।
निदेशक ने बताया कि सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति बिना कट देने के लिए नया बिजली घर बनाया जाएगा। जिसके लिए निगम द्वारा जमीन की खोज की जा रही है। जैसे ही जमीन की खोज पूरी होगी। निगम अपना नया बिजली घर बनाने की कवायद शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थानीय बिजली घर में सप्लाई का ओवरलोड अधिक है। जिसके लिए नया ट्रांसफार्मर आ चुका है। यह नया ट्रांसफार्मर करीब 15 दिन में अपना काम करने लगेगा। जिससे वर्तमान समय में बिजली आपूर्ति में लगने वाले कटों की समस्या का समाधान 15 दिन के बाद काफी कम हो जाएंगे। उपभोक्ताओें को समय पर बिना कट बिजली की आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्थानीय बिजली घर में 79 एमवीए का लोड चल रहा है। नया ट्रांसफार्मर लगने से स्थानीय बिजली घर की क्षमता 80 एवीए हो जाएगी। उन्होंने भरोसा जताते हुए 10 जुलाई के बाद स्थानीय बिजली घर में आपूर्ति का बढ़ रहा ओवर लोड कम हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।