Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Arrests Suspect in WhatsApp Stock Trading Scam

निवेश में मुनाफे का लालच देकर ठगने का आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश का लालच देकर ठगी करने के मामले में सुमित नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं। ठगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 27 June 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
निवेश में मुनाफे का लालच देकर ठगने का आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने अपना खाता ठगी की राशि के लिए ठगों को उपलब्ध करवाया था। आरोपी से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं। गत नौ जून को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध, दक्षिण में शिकायत दी थी कि निवेश का लालच देकर उसके साथ ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 24 जून को नारनौल से सलामपुरा गांव से सुमित नामक एक युवक को पकड़ा है।

आरोपी 10वीं पास है। इसे अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में पता चला कि ठगी राशि में से 21 लाख 33 हजार रुपये उसके बैंक खाते में आए थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चिप्स सप्लाई का काम करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात मोहित नामक व्यक्ति से हुई थी। सुमित ने अपना बैंक खाता मोहित को 50 हजार रुपये में बेचा था। सुमित और मोहित 28 मई से लेकर तीन जून तक चंडीगढ़ के एक होटल में रूके थे। आरोपी सुमित के बैंक खाते में इस दौरान एक करोड़ 93 लाख रुपये आए थे। मोहित ने सुमित का मोबाइल, सिम कार्ड और बैंक खाते की जानकारी लेकर यह सारी राशि को बैंक खाते से अपने साथियों को भेज दिया था। पुलिस इस मामले में मोहित की तलाश कर रही है। रिमांड के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें