Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Fraud in Gurugram Man Duped of 1 Lakh via Fake Instagram ID

रिश्तेदार बनकर जालसाज ने एक लाख ठगे

गुरुग्राम के मानेसर में एक व्यक्ति ने अपने मामा के लड़के की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से आए मैसेज पर विश्वास करते हुए एक लाख रुपये की ठगी करवाई। ठग ने दोस्त के पिता के अस्पताल में भर्ती होने का बहाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 22 June 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
रिश्तेदार बनकर जालसाज ने एक लाख ठगे

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मानेसर में एक व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपने मामा के लड़के की फर्जी आईडी से आए मैसेज के झांसे में आकर एक लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने दोस्त के पिता के अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर कई किस्तों में रुपसे ऐंठे। शिकायत पर पुलिस ने मानेसर साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तराखंड निवासी आशीष सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जून को उन्हें अपने मामा के लड़के संदीप की इंस्टाग्राम आईडी से एक मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि उसके दोस्त के पिताजी अस्पताल में भर्ती हैं और उसे 32,000 रुपये की तत्काल आवश्यकता है।

आशीष ने तुरंत ऐप के माध्यम से अपने कोटक बैंक खाता 32,000 हजार भेज दिए। इसके तुरंत बाद इंस्टाग्राम आईडी से फिर से मैसेज आया कि उसे और पैसों की जरूरत है। आशीष ने फिर 32 हजार रुपये उसी नंबर पर भेज दिए गए। जब ठग ने तीसरी बार पैसों की मांग की, और आशीष के पास पैसे नहीं थे, तो उसने अपने दोस्त दीपक पठानिया से 36 हजार रुपये भेज दिए (लेनदेन आईडी: 480385104320, बाद में जब आशीष ने अपने मामा के लड़के संदीप से बात की, तो पता चला कि संदीप ने कोई पैसे नहीं मांगे थे और यह उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। आशीष ने तत्काल 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें