सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जन्मे शिशुओं के माता-पिता पौधा लगाएंगे
गाजियाबाद में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के परिजनों को वन विभाग द्वारा सहजन के पौधे दिए जाएंगे। यह पौधरोपण एक जुलाई से सात जुलाई के बीच होगा, जिससे माता-पिता अपने...

गाजियाबाद। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के परिजनों को वन विभाग की ओर से सहजन के पौधे दिए जाएंगे। इनका रोपण करके परिजन अपने बच्चों के लिए कैल्शियम और विटामिन का खजाना तैयार करेंगे। यह विशेष पौधरोपण एक जुलाई से सात जुलाई के बीच होगा। वन विभाग की उप प्रभागीय निदेशक डा. सलोनी ने शुक्रवार को इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएमओ दफ्तर की सभागार में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एक जुलाई से सात जुलाई तक सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले नवजात बच्चों के परिजनों को पौधरोपण के प्रति प्रेरित किया जाए।
नवजात के माता-पिता को सहजन का पौधा लगाने के लिए दिया जाएगा, जिसे वह अपने बच्चों की तरह ही सींचकर बढ़ा करेंगे। सहजन (मोरिंगा) के पौधे में कैल्शियम, जिंक, विटामिन के साथ बेहद औषधीय गुण होते हैं। इस पर लगने वाले फल को खाने से शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है। जिला वन अधिकारी ईशा तिवारी ने बताया कि एक सप्ताह की अवधि में जन्म लेने वाले बच्चों के परिजनों को विभाग की ओर से निशुल्क पौधा दिया जाएगा। सभी चिकित्सा प्रभारियों से पौधों की डिमांड मांगी गई है। एक सप्ताह में 400 नवजात के जन्म लेने का अनुमान है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से वन विभाग को बड़े पौधों की डिमांड कर दी गई है। - डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ, गाजियाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।