दुष्कर्म कर वीडियो वायरल किए, तेजाब फेंकने की धमकी
खोड़ा थानाक्षेत्र में एक युवती को सहकर्मी ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो वायरल किए। जब शिकायत की बात कही, तो आरोपी ने तेजाब से हमले की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती से सहकर्मी ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने तेजाब से हमले की धमकी दी। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खोड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने बीए की पढ़ाई के बाद बीते साल नोएडा की एक कंपनी में जॉब शुरू की थी। यहां सुनील नाम का युवक भी काम करता था। काम के लिए पीड़िता माता-पिता से अलग किराये के कमरे में रहने लगी। आरोपी सुनील भी पीड़िता के मकान में ही आकर रहने लगा।
आरोपी ने मां से बात करने के नाम पर पीड़िता का फोन लिया और उसके फोटो अपने फोन पर भेज दिए। इसके बाद उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता अपने माता-पिता के पास लौट गई तो आरोपी ने धमकी देकर बुलाया और अपने साथ रखने लगा। यहां आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लीं। ब्लैकमेल कर आरोपी ने पीड़िता से 18 हजार रुपये भी ले लिए। तीन माह पूर्व आरोपी उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर उनके रिश्तेदारों को पीड़िता के फोटो व वीडियो भेजने लगा। साथ ही धमकी दी कि शादी नहीं की तो इन फोटो को पब्लिक प्लेटफार्म पर डाल दूंगा। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उनकी फोटो भी डाल दीं। उन्होंने आईडी व फोटो डिलीट करने को कहा तो तेजाब फेंकने की धमकी दे आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने नोएडा पुलिस को शिकायत दी, जहां सेक्टर 58 थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामला रविवार को खोड़ा थाने में ट्रांसफर किया गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। जांच और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।