महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा की
फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी के नेतृत्व में ग्राम दयालपुर में विभिन्न योजनाओं की फील्ड विजिट की गई। इसका उद्देश्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की...

फरीदाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार ब्लॉक बल्लभगढ़ स्थित ग्राम दयालपुर में विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में फील्ड विजिट का आयोजन किया गया। इस फील्ड विजिट का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा करना एवं समुदाय की भागीदारी को और अधिक सक्रिय बनाना था। महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि इस फील्ड विजिट में विभागीय योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना, वन स्टॉप सेंटर, अंतरराष्ट्रीय बालिका भवन तथा मिशन शक्ति जैसी प्रमुख योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा की गई।
विजिट के दौरान सर्वप्रथम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों एवं विभागीय अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।