Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAttempted Cash Theft at HDFC Bank ATM in Faridabad Police Investigation Underway

वर्ल्ड स्ट्रीट में लगे बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दो अज्ञात युवकों ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 21 June 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
वर्ल्ड स्ट्रीट में लगे बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दो अज्ञात युवकों ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगे निजी बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर नकदी चोरी का प्रयास किया। बीपीटीपी थाना पुलिस ने गुरुवार को बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में एचडीएफसी बैंक की शाखा के साथ ही एटीएम लगा हुआ है। 16 जून की रात को दो युवक एटीएम से नकदी निकालने के लिए पहुंचे। पहले उन्होंने नकदी निकाली। फिर वे इसमें छेड़छाड़ करने लगे। बैंक शाखा के प्रबंधक नवीन भड़ाना ने अगले दिन आकर जब बैंक शाखा के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि एटीएम में छेड़छाड़ कर नकदी चोरी का प्रयास हुआ है।

इस पर उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया। गुरुवार को बीपीटीपी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक एटीएम से नकदी चोरी का प्रयास करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें