Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi private schools fee regulation bill passed from cabinet ashish sood know when it will become law latest details

दिल्ली के स्कूलों की फीस पर लगाम लगाने वाला बिल कैबिनेट से पास,कब बनेगा कानून?

दिल्ली निजी स्कूल फीस रेगुलेशन बिल कैबिनेट से पास होने के बाद शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज दिल्ली में एक सुनहरा दिन है। दिल्ली के उन अभिभावकों के लिए हर्ष और जश्न का दिन है। यह बिल पास होने के बाद आज से उनका शोषण और भेदभाव बंद हो जाएगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईTue, 10 June 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के स्कूलों की फीस पर लगाम लगाने वाला बिल कैबिनेट से पास,कब बनेगा कानून?

दिल्ली सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में निजी स्कूलों की फीस की मनमानी बढ़ोतरी पर लगाम लगाने वाला बिल पास कर दिया है। अब इसे जल्द ही राष्ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा,जिसके बाद यह कानून की शक्ल ले लेगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इसपर दिल्ली के पैरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन जश्न मनाने का है।

दिल्ली निजी स्कूल फीस रेगुलेशन बिल कैबिनेट से पास होने के बाद शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज दिल्ली में एक सुनहरा दिन है। दिल्ली के उन अभिभावकों के लिए हर्ष और जश्न का दिन है। यह बिल पास होने के बाद आज से उनका शोषण और भेदभाव बंद हो जाएगा। आशीष सूद ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस बिल को पास कर दिया है,जिसके बाद यह जल्द ही राष्ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिए जाएगा और उसके बाद कानून बन जाएगा।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि फीस रेगुलेशन बिल के पास होते ही उनका प्रलाप शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह अध्यादेश एक व्यवस्थित ढाँचा तैयार करता है, जिसके तहत निजी स्कूल अपनी फीस कैसे तय करेंगे,इसकी निगरानी की जाएगी। यह अध्यादेश अभिभावकों की मनमानी फीस वृद्धि और फीस संरचना में स्पष्टता की कमी से जुड़ी पुरानी शिकायतों का समाधान करेगा।

अध्यादेश में फीस विवादों और अपीलों के प्रबंधन के लिए स्कूल-स्तर पर शुल्क नियामक समितियां,जिला-स्तर पर अपीलीय निकाय और राज्य-स्तर पर एक पुनरीक्षण समिति के गठन का प्रस्ताव है। दिल्ली में यह अपनी तरह का पहला त्रि-स्तरीय (three-tier) तंत्र होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें