Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Covid spreads in Noida, 4 new cases of corona found, total number of active cases rises to 19

नोएडा में पांव पसारता कोविड; कोरोना के 4 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव मामले हुए 19

नोएडा में मंगलवार तक कोरोना के 15 मरीज थे, लेकिन चार नए मामले सामने आने से कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 हो गई है। सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टीम, नोएडाWed, 28 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में पांव पसारता कोविड; कोरोना के 4 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव मामले हुए 19

देशभर में कोरोना का डर एक बार फिर सताने लगा है, वजह दिनों-दिन कोविड-19 के एक्टिव मामलों की बढ़ती संख्या है। नोएडा में मंगलवार तक कोरोना के 15 मरीज थे, लेकिन चार नए मामले सामने आने से कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 हो गई है। सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। 19 मरीजों में आठ पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 24 से 71 के बीच बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक चारो नए मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी में हैं। जरूरत पड़ने पर इनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में बेड रिजर्व रखा गया है।

हालांकि इन बढ़ते मामलों के बावजूद ज्यादा खतरा ना होने की बात सामने आ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक नए मरीजों में मिल रहा वैरिएंट जानलेवा नहीं है। एक्सपर्ट ने बताया कि मरीजों में जे एन.वन वैरिएंट मिल रहा है। इससे खासा डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि संक्रमित पाए जाने वाले ज्यादातर मरीजों का उपचार घरों में आइसोलेशन के जरिए हो रहा है।

भारत में, सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है। जांच किए गए नमूनों में इसके 53 प्रतिशत मामले शामिल हैं, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) हैं। यद्यपि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रारंभिक जोखिम आकलन में एनबी.1.8.1 को वैश्विक स्तर पर कम सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम वाला माना गया है,

अगला लेखऐप पर पढ़ें