Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal claims delhi government will stop giving free electricity after 1 year

दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली मिलना बंद हो जाएगी!केजरीवाल ने कौन सा नया दावा कर दिया?

अरविंद केजरीवाल ने मंच से ललकारते हुए कहा कि आज बीजेपी वाले कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ,दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि मेरी बात हमेशा सच निकलती है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 29 June 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली मिलना बंद हो जाएगी!केजरीवाल ने कौन सा नया दावा कर दिया?

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 8 फरवरी के बाद से पहली बार अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। मौका था झुग्गियों पर हो रहे बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ एकजुट होने का। मैदान था ऐतिहासिक जंतर-मंतर का मैदान। अरविंद केजरीवाल इस मंच से भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने दिल्लीवालों के सामने एक दावा किया कि बीजेपी वाले जल्द ही आपकी फ्री बिजली सेवा को बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो बोलता है,सही बोलता है। झुग्गियों के खिलाफ भी किया दावा सही निकला और नतीजा आपके सामने है।

अरविंद केजरीवाल ने मंच से ललकारते हुए कहा कि आज बीजेपी वाले कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ,दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि मेरी बात हमेशा सच निकलती है। चुनाव के समय भी कहा था कि भाजपा वाले आपकी झुग्गियों को गिरा देंगे। आपने मेरी बात नहीं सुनी और देखिए तोड़ दी न आपकी झुग्गी।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली कटौती का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की 4 इंजन की नहीं, 10 इंजन की सरकार है। हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे,24 घंटे बिजली आती थी,इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पॉवर कट लगते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने आप लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है। मोदी जी की गारंटी झूठी है। अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें