Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Halla Bol at Jantar Mantar today against bulldozer action in Delhi, Arvind Kejriwal and Manish Sisodia will protest

दिल्ली में बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ आज AAP का हल्ला बोल, केजरीवाल और सिसोदिया करेंगे प्रदर्शन

दिल्ली में झुग्गियों पर जारी बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ ‘आप’ आज सुबह जंतर-मंतर पर हल्ला बोल करने जा रही है। दिल्ली के पूर्व सीएम और (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत तमाम बड़े नेता इस धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 June 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ आज AAP का हल्ला बोल, केजरीवाल और सिसोदिया करेंगे प्रदर्शन

दिल्ली में झुग्गियों पर जारी बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) आज सुबह जंतर-मंतर पर हल्ला बोल करने जा रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत तमाम बड़े नेता इस धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। केजरीवाल ने दिल्लीवालों से आज जंतर-मंतर चलने का आह्वान किया है।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार रात अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ''दिल्ली में बीजेपी का बुलडोजर हर रोज गरीबों के घर उजाड़ रहा है, किसी मां की रसोई छिन रही है, किसी बुज़ुर्ग के सिर से छत छिन रही है। BJP की इस तानाशाही के खिलाफ कल दिल्ली के लोग जंतर-मंतर पर एकजुट हो रहे हैं, आप भी जरूर आएं।''

अब तक 10 हजार झुग्गियां तोड़ चुकी भाजपा : आप

वार्ता के मुताबिक, ‘आप’ ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद यहां अब तक करीब 10 हजार झुग्गियां तोड़ी जा चुकी हैं, जिससे एक लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं।

‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने गरीब झुग्गीवालों से वादा किया था कि जहां झुग्गी है, वहां मकान बनाकर देंगे। भाजपा के झांसे में आकर गरीबों ने वोट देकर उनकी सरकार बनवा दी। सरकार बनने के चंद दिनों बाद ही भाजपा इन गरीबों की झुग्गियां उजड़ना शुरू कर दिया है। अब तक करीब दस हजार झुग्गियां तोड़ी जा चुकी हैं और एक लाख से अधिक गरीब झुग्गीवाले बेघर हो चुके हैं। इनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन लोगों को मकान दिया भी तो वह काफी दूर दिया है, जहां कोई बुनियादी सुविधा नहीं है। जबकि काफी लोगों को अपात्र बताकर मकान नहीं दिया गया है और ये लोग सड़क पर रहने क लिए मजबूर हैं।

‘आप’ नेता ने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है। वह दिल्ली से गरीबों को बाहर निकालना चाहती है, इसलिए वह एक-एक झुग्गियों को उजाड़ रही है। आने वाले दिनों में दिल्ली की कई और झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई होने वाला है। ऐसे में सभी झुग्गीवालों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी जरूरी है। आम आदमी पार्टी हमेशा इन गरीब झुग्गीवालों के साथ खड़ी रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की इस तानाशाही रवैए को लेकर पूरी दिल्ली के गरीबों में भारी आक्रोश है और ये लोग अपनी आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं। ‘आप’ की ओर से चलाए गए झुग्गी संवाद को जिस तरह झुग्गीवालों का जबर्दस्त समर्थन मिला है, इससे साफ है कि रविवार को होने वाले आम आदमी पार्टी के विशाल प्रदर्शन को भारी समर्थन मिलेगा। प्रदर्शन में पूरी दिल्ली की जनता शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि गरीबों की झुग्गियां तोड़ने के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को यहां विशाल प्रदर्शन करेगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

दिल्ली पुलिस को दी चेतावनी

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ भारद्वाज ने 29 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए दिल्ली पुलिस को किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर जंतर-मंतर पर कुछ गलत होता है, तो दिल्ली पुलिस जिम्मेदार होगी। अदालत के स्पष्ट आदेश हैं कि लोगों को जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें