Hindi Newsदेश न्यूज़Bangalore husband roaming around with his wife severed head on his scooter he killed her suspecting her of adultry

पत्नी का कटा सिर स्कूटी पर रखकर घूम रहा था पति, बेवफाई के शक में की हत्या; गिरफ्तार

Bangalore news: बेंगुलरु में एक पति ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हद पार कर दी। लड़ाई के दौरान उसने अपनी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर उसका सिर लेकर स्कूटी पर घूमने लगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 June 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी का कटा सिर स्कूटी पर रखकर घूम रहा था पति, बेवफाई के शक में की हत्या; गिरफ्तार

Crime news: बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात एक पति ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसकी दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, उसने पत्नी का सिर काटा और उसे स्कूटी के फुटबोर्ड पर रखकर घूमने लगा। स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब गश्ती के दौरान पुलिस को स्कूटी पर सिर रखे होने की जानकारी हुई।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस के गश्ती ने रात करीब 11:30 पर स्कूटी सवार आरोपी को अनेकल में स्थित हीलालिगे गांव में रोका। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह सामने से आ रहा था और उसके कपड़ों पर खून के निशान थे। हमने शक होने पर उसे रोका.. जब उससे पूछताछ की तो इस भयानक घटना के बारे में जानकारी मिली।"

अधिकारी के मुताबिक आरोपी शंकर और उसकी पत्नी मानसा हेब्बागोडी के निवासी हैं। दोनों निजी कंपनियों में काम करते थे। दोनों एक किराए के मकान में एक साथ रहते थे। जांचकर्ताओं के मुताबिक शंकर को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसकी वजह से उनके बीच में लगातार झगड़ा होता रहता था। हाल के दिनों में झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मानसा ने अपना घर छोड़कर पीजी में रहना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में अपनी बेटी के भविष्य की खातिर वह अपने पति के पास लौट आई, लेकिन उनके बीच की लड़ाई खत्म नहीं हुई।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रात में दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि शंकर ने मानसा के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। शंकर ने अपनी दरिंदगी यहीं नहीं छोड़ी उसने मानसा का सिर लिया और स्कूटी पर रखकर घूमने लगा।अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें