Hindi Newsदेश न्यूज़3 Dalit minors tied to flagpole brutally assaulted in Karnataka Gadag

तीन दलित लड़कों को खंभे से बांधा, फिर 60 लोगों ने बुरी तरह पीटा; अपमान के बाद एक ने खाया जहर

क्रूरता सिर्फ मारपीट तक ही सीमित नहीं रही। पीड़ितों के परिवारों के अनुसार, जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें दबंग जाति के लोगों ने धमकाया और भगा दिया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कूवरकोली इंद्रेश, गडगSat, 7 June 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
तीन दलित लड़कों को खंभे से बांधा, फिर 60 लोगों ने बुरी तरह पीटा; अपमान के बाद एक ने खाया जहर

कर्नाटक के गडग जिले के हरोगेरी गांव में जातीय नफरत की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 मई को गांव में तीन दलित नाबालिग लड़कों को एक झंडे के खंभे से बांधकर 60 लोगों की भीड़ ने बुरी तरह पीटा। कथित तौर पर ऊंची जाति के ग्रामीणों की भीड़ ने दलित लड़कों पर हमला किया। यह मामला तब सामने आया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे राज्यभर में आक्रोश फैल गया।

पुलिस के अनुसार, इन लड़कों पर एक उच्च जाति की लड़की को अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया गया था। इसी आरोप के आधार पर, ग्रामीणों की भीड़ ने ग्राम पंचायत के झंडे के खंभे से लड़कों को बांध दिया और उन्हें रस्सियों, चप्पलों और डंडों से बेरहमी से पीटा।

नरगुंड थाने के निरीक्षक बी मंजीनाथ ने बताया, "यह घटना अश्लील मैसेज भेजने के आरोप से शुरू हुई थी। हमने 30 मई को एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार और आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया। कई आरोपी अभी भी फरार हैं।"

ये भी पढ़ें:दलित रेप मर्डर के दोषी को स्पीडी ट्रायल से सजा होगी, परिवार से मिले डिप्टी सीएम
ये भी पढ़ें:यूपी में बंधक रखे दलित युवक से मार-पीट, मुर्गा बनाया, पेशाब पिलाने की कोशिश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत भी एक अलग मामला दर्ज किया है, जिसमें 30 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि जब वे अपने बच्चों को बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी धमकाया गया और गांव से भगा दिया गया। एक माता-पिता ने कहा, "हमारे गांव में आज भी छुआछूत जिंदा है। हमारे साथ रोजाना भेदभाव होता है। यह घटना उसी की एक भयानक मिसाल है।"

इस हमले से आहत एक नाबालिग ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने जहर खा लिया और उसे हबल्ली के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की गई थी और कुछ समुदाय के नेताओं ने समझौते का प्रयास भी किया। लेकिन जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासन को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें