Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Three labourers die of electrocution during roof work in Raisen MP

MP के रायसेन में छत की ढलाई के समय मशीन में फैला करंट, हादसे में तीन मजदूरों की मौत, चार अन्य घायल

रायसेन में छत की ढलाई का काम चल रहा था और इसी दौरान मिक्सर मशीन वहां से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे वहां पर मौजूद तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं मकान मालिक के परिवार के लोग झुलस गए।

Sourabh Jain भाषा, रायसेन, मध्य प्रदेशWed, 25 June 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
MP के रायसेन में छत की ढलाई के समय मशीन में फैला करंट, हादसे में तीन मजदूरों की मौत, चार अन्य घायल

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार को हुए एक दुखद हादसे में तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। यह दुर्घटना तब हुई जब एक मकान की छत की ढलाई का काम चल रहा था, और वहां रखी सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर मशीन पास से गुजर रहे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गई और उसमें करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूर मारे गए। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 105 किलोमीटर दूर बम्होरी थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गांव में दोपहर करीब तीन बजे हुई।

घटना के बारे में बताते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) अनिल मौर्य ने बताया, 'घटना के वक्त पड़रिया कला गांव में जमना प्रसाद कहार के मकान की छत की ढलाई का काम चल रहा था, इसी दौरान वहां रखी मिक्सर मशीन छत के पास से निकली बिजली के तार से टकरा गई, और यह हादसा हो गया।'

अधिकारी ने आगे बताया कि करंट लगने के कारण नयाखेड़ा निवासी आजाद सिंह (24) व रूप सिंह (29) और सलैया निवासी राजेश सिंह (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग इस घटना में झुलस गए और ये सभी मकान मालिक के ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं। मौर्य ने बताया कि घायलों को सिलवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल ले गई, जहां तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें