हिट एंड रन: हाईस्पीड थार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हवा में उछलकर गिरने से मां-बेटी की मौत
इस एक्सीडेंट में मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा घायल हो गया है। घटना मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ की है। एक्सीडेंट करने वाली थार गाड़ी पूर्व पार्षद चंदन राय की बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार थार ने बाइक में भीषण टककर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछल गए और दूर जाकर गिरे। इस एक्सीडेंट में मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा घायल हो गया है। घटना मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ की है। एक्सीडेंट करने वाली थार गाड़ी पूर्व पार्षद चंदन राय की बताई जा रही है।
निम्बाजी की खोह निवासी सोनू उर्फ़ संजय कुशवाह अपनी बहन गौरी और मां गौरा कुशवाह के साथ सौजना तिघरा गांव निवासी अपने मामा के घर जा रहा था। तभी मोतीझील की ओर से तेज रफ्तार में थार चली आई। थार के चालक ने तेज रफ्तार में आते हुए पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर इतनी तेज लगी कि बाइक सवार तीनों हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सिर में गंभीर चोट लगने से गौरा देवी और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारकर भागी थार जीप का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए ताकि घटना को अंजाम देकर फरार होने वालों का पता लगाया जा सके।
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस के व्यक्ति से विवाद चल रहा था, उन्हें आशंका है कि उनके द्वारा ही यह घटना कराई गई है। इस मामले में सामने आ रहा है कि एक्सीडेंट करने वाली थार जीप पूर्व पार्षद चंदन राय की है। फिलहाल बहोड़ा पुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
रिपोर्ट- अमित कुमार