अब बेंगलुरु जाने की नो टेंशन, ग्वालियर से सिंधिया ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, पूरा रूट
ट्रेन का शुभारंभ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली शामिल हुए। हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन ग्वालियर से रवाना हुई और अब यह 28 जून की सुबह एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेग

ग्वालियर वालों को आज बहुत बड़ी सौगात मिली है। ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है। सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 11085/86 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन का शुभारंभ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली शामिल हुए। हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन ग्वालियर से रवाना हुई और अब यह 28 जून की सुबह एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी। यह पहली ट्रेन है जो ग्वालियर से शिवपुरी,गुना,अशोकनगर होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। बेंगलुरु तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से लोग बेहद खुश हैं।
ग्वालियर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,बीना,विदिशा और भोपाल में रुकेगी। यहां से नागपुर होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। यह दूरी लगभग 30 घंटे में पूरी होगी। इसमें कुल 22 कोच हैं। जिनमें स्लीपर,एसी,जनरल और इकोनॉमी क्लास शामिल है। आपको बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच एक नई ट्रेन को मंजूरी दी है। इसके लिए गुना सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के बीच श्रेय की जंग छिड़ी हुई है। दोनों ही सांसद इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को बेंगलुरु से जोड़ दिया गया है। पहले लोगों को कोटा या भोपाल जाने के लिए 8 घंटे का सफर तय करना पड़ता था और फिर वहां 8 घंटे और इंतजार करना पड़ता था। बेंगलुरु पहुँचने में कुल 36 घंटे लगते थे। आज, वही रास्ता सुविधाजनक हो गया है, और अब बेंगलुरु सीधे पहुंचने में केवल 30 घंटे लगेंगे।