बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह काली साड़ी में दिखना है ग्लैमरस? अदाकारा के स्टाइलिंग आइडिया करें कॉपी
एक्ट्रेसेस का लुक हर किसी को इंस्पायर करता है। अगर आप काली साड़ी पहनकर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक से स्टाइलिंग आइडियाज ले सकती हैं।

खास मौके पर सुंदर दिखने के लिए साड़ी पहनना बेस्ट ऑप्शन है। ऑकेजन के मुताबिक महिलाएं कई सारे कलर, डिजाइन और पैटर्न की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी पहनकर सुंदर और रॉयल लुक के लिए सही स्टाइलिंग बहुत जरूरी है। अगर आप काले रंग की साड़ी स्टाइल कर रही हैं और एक्ट्रेसेस जैसा ग्लमरस लुक चाहती हैं तो अदाकारा के साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। यहां देखिए काली साड़ी स्टाइल करने के बेहतरीन आइडियाज-
कंट्रास्ट ब्लाउज
काले रंग की साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए उसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करें। लाल, गोल्ड या पन्ना हरा जैसे बोल्ड रंग का कंट्रास्टिंग ब्लाउज काली साड़ी में आपको आकर्षक लुक दे सकता है।
सही ब्लाउज डिजाइन
साड़ी में मॉर्डन लुक के लिए आकर्षक डिजाइन के ब्लाउज को स्टिच करवाएं। हॉल्टर नेक, वन-शोल्डर या बैकलेस जैसे अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन साड़ी में आपको अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।
यूनीक तरीके से करें ड्रेप
साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए उसे यूनीक तरीके से ड्रेप करें। ओपन पल्लू के साथ ड्रेप की गई काले रंग की साड़ी मेंं लुक काफी अच्छा आता है।
सही जूलरी पहनें
साड़ी में अट्रैक्टिव लुक के लिए बोल्ड इयररिंग, चंकी नेकलेस या ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर सेट जैसे स्टेटमेंट ज्वेलरी चुनें।
दुपट्टा, शॉल या केप
शाम के फंक्शन के लिए काले रंग की साड़ी पहन रही हैं तो लुक को इंहेंस करने के लिए साड़ी के साथ स्टाइलिश दुपट्टा, शॉल या केप पहनें।
बेल्ट लगाएं
काले रंग की साड़ी में ग्लैमरस लुक के लिए स्टेटमेंट बेल्ट कैरी करें। एक स्टालिश बेल्ट आपके लुक में चार चांद लगा सकती है।
मेकअप और हेयरस्टाइल पर दें ध्यान
काली साड़ी के साथ अट्रैक्टिल लुक के लिए क्लासिक लाल या वाइन रंग की लिपस्टिक एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा स्मोकी आंखें काली साड़ी के साथ अच्छी दिखती हैं। अगर आप इस रंग की साड़ी के साथ हेयरस्टाइल खोज रही हैं तो स्लीक बन, मेसी बन या लूज वेव्स को चुन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।