ब्लाउज में आगे हुक लगवाएं या पीछे? जानें स्टाइल और कंफर्ट के लिए क्या है बेस्ट
ज्यादातर महिलाएं इस बात को ले कर कन्फ्यूज रहती हैं कि ब्लाउज का हुक बैक साइड में अटैच कराएं या फ्रंट ओपन रखें। अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि अपने ब्लाउज में कौन सा स्टाइल रखें तो आइए जानते हैं आपके लिए क्या बेस्ट रहेगा।

साड़ी के ओवरऑल लुक में ब्लाउज बहुत अहमियत रखता है। आपने खुद भी नोटिस किया होगा कि अगर ब्लाउज सही ढंग से स्टिच कराया जाए तभी साड़ी का लुक भी निखर कर आता है। हालांकि ब्लाउज सिर्फ स्टाइल स्टेमेंट नहीं बल्कि कंफर्ट के हिसाब से भी स्टिच कराया जाना चाहिए, ताकि डेली वियर में कोई परेशानी ना हो। ज्यादातर महिलाएं इस बात को ले कर कन्फ्यूज रहती हैं कि ब्लाउज का हुक बैक साइड में अटैच कराएं या फ्रंट ओपन रखें। स्टाइल और कंफर्ट के मामले में हर किसी की अपनी राय हो सकती है। हालांकि अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि अपने ब्लाउज में कौन सा स्टाइल रखें तो आइए जानते हैं आपके लिए क्या बेस्ट रहेगा।
स्टाइल के मामले में कौन सा पैटर्न है बेस्ट?
पहले के जमाने में ज्यादातर महिलाएं ब्लाउज के फ्रंट में हुक अटैच कराती थीं। लेकिन आजकल बैक की डिटेलिंग पर भी काफी ध्यान दिया जाता है, जिस वजह से ज्यादातर लेडीज ब्लाउज की बैक पर हुक लगवाना प्रिफर करती हैं। स्टाइलिंग के हिसाब से ये बेहतर चॉइस है क्योंकि इसमें फ्रंट की नेकलाइन और एंब्रॉयडरी हाईलाइट होती है और बैक की फिनिश भी काफी अच्छी आती है। हेवी साड़ियों के लिए तो बैक में हुक लगवाना ही बेस्ट है क्योंकि इससे फ्रंट की डिटेलिंग पर पूरा ध्यान जाता है।
कंफर्ट से हिसाब से कौन सा पैटर्न है बेस्ट?
अगर कंफर्ट के हिसाब से देखें तो फ्रंट में हुक अटैच कराना बेस्ट है। दरअसल फ्रंट ओपन स्टाइल में आप आसानी से ब्लाउज वियर कर सकती हैं, यानी आपको किसी और की हेल्प लेने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं अगर बैक में हुक अटैच कराती हैं, तो हो सकता है आपको किसी की मदद लेनी पड़े। हालांकि अच्छी फिटिंग हो तो पहनते वक्त ज्यादा दिक्कत नहीं आती है।
आपके लिए क्या रहेगा बेस्ट?
अब अगर बेस्ट स्टाइल की बात करें तो दोनों ही चॉइस अच्छी हैं बस आपको ऑकेजन के हिसाब से अपने लिए सही पैटर्न चुनना है। जैसे अगर आप डेली वियर के लिए ब्लाउज स्टिच करा रही हैं, तो फ्रंट ओपन स्टाइल बेस्ट रहेगा। इसे आप आसानी से खुद हैंडल कर पाएंगी और आपका टाइम भी बचेगा। वहीं अगर कोई हेवी या स्पेशल साड़ी तैयार कर रही हैं, तो ब्लाउज की बैक पर हुक अटैच करा सकती हैं। इससे ब्लाउज की फिनिश काफी अच्छी आती है और ब्लाउज की डिटेलिंग भी हाइलाइट होती है।
(Image Credit: Pinterest)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।