Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन5 creative ideas to use net fabric to give your blouse stylish fancy modern trendy look

नेट लगवाकर ब्लाउज को दें स्टाइलिश और मॉडर्न लुक, यहां देखें 5 ट्रेंडी आइडियाज

पुराने या नए ब्लाउज को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देना है तो नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां कुछ क्रिएटिव आइडियाज दिए गए हैं, जो आपके ब्लाउज को देंगे स्टाइलिश लुक।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
नेट लगवाकर ब्लाउज को दें स्टाइलिश और मॉडर्न लुक, यहां देखें 5 ट्रेंडी आइडियाज

साड़ी में सबसे जरूरी उसका ब्लाउज पीस होता है। क्योंकि कहीं ना कहीं साड़ी का लुक काफी हद तक उसके ब्लाउज पर ही डिपेंड होता है। कई बार साड़ियां तो यूं ही नई की नई रखी होती हैं लेकिन उनका ब्लाउज इतना आउट डेटेड हो जाता है कि फिर पहनने का मन ही नहीं करता। लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ आप अपने सभी ब्लाउज पीस को और भी फैंसी बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको मैचिंग नेट फैब्रिक लेना है और अपने ब्लाउज पीस में अटैच करना है। आजकल वैसे भी नेट वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। तो चलिए फिर कुछ क्रिएटिव हैक्स देखते हैं, जो आपके ब्लाउज को बना देंगे एकदम ट्रेंडी और मॉडर्न।

शियर नेट फैब्रिक से बनवाएं स्टेटमेंट स्लीव्स

अपने सिंपल से ब्लाउज पीस को ट्रेंडी और मॉडर्न टच देने के लिए आप नेट फैब्रिक की स्लीव्स स्टिच करा सकती हैं। स्लीव्स को थोड़ा ड्रामेटिक रखें। आजकल पफ स्लीव्स, रफल स्लीव्स और हेवी एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स काफी ट्रेंड में बनी हुई हैं। आप ऑकेजन के हिसाब से परफेक्ट स्लीव्स चूज कर सकती हैं। कॉटन और सिल्क के सिंपल ब्लाउज पीस में ये स्टेटमेंट स्लीव्स चार चांद लगा देंगी।

बैकलेस ब्लाउज पर अटैच कराएं नेट

बैकलेस ब्लाउज का ट्रेंड तो कभी नहीं जाता। ऐसे में आप ब्लाउज को बैकलेस रख सकती हैं लेकिन उसे थोड़ा और फैंसी ट्विस्ट देने के लिए नेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लाउज की बैक पर आप मैचिंग नेट का पैच लगा सकती हैं। चाहें तो नेट के ऊपर एंब्रायडरी या सिक्विन का वर्क भी करा सकती हैं। ये देखने में काफी एलिगेंट लुक देता है।

फुल नेट का ब्लाउज बनवाएं

स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो एक फुल नेट का ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं। इसके अंदर आप मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट शेड का ब्रालेट स्टाइल इनर अटैच करा सकती हैं। ये आपको काफी बोल्ड और ग्लैमरस लुक देगा। कॉकटेल पार्टीज और सहेली ही शादी पर पहनने के लिए ऐसे स्टाइलिश पीस परफेक्ट रहते हैं।

ब्लाउज की नेकलाइन पर अटैच कराएं नेट

चाहें तो ब्लाउज की नेकलाइन पर भी नेट का फैब्रिक अटैच करा सकती हैं। चेस्ट एरिया के लिए नेट का शियर फैब्रिक बेस्ट रहेगा। इससे ब्लाउज काफी क्लासी लगेगा और मॉडर्न भी। ये डिजाइन आप ब्लाउज की बैक और फ्रंट दोनों के लिए चुन सकती हैं। चाहें तो शोल्डर्स पर भी नेट का फैब्रिक अटैच कराया जा सकता है। ऑकेजन के हिसाब से ही प्लेन या एंब्रायडरी वाली नेट चुनें।

ब्लाउज में अटैच कराएं नेट का केप

आजकल ब्लाउज के साथ केप अटैच कराना काफी ट्रेंड में है। ये केप एक तरह की जैकेट जैसा होता है, जो पीछे और साइड तक फ्लो करता है। ये देखने में काफी ड्रैमेटिक लगता है। ऐसे में आप अपने ब्लाउज के साथ एक नेट का केप अटैच करा सकती हैं। ये तुरंत आपके पूरे लुक को डिजाइनर बना देगा।

(Image Credit: Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें