खेलो इंडिया कैंप में भाग लेने बैंगलोर गई हॉकी खिलाड़ी
सिमडेगा की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी स्वीटी डुंगडुंग खेलो इंडिया कैंप में भाग लेने बैंगलोर के लिए रवाना हुई। इस कैंप में छह अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। स्वीटी को विदाई देते समय कोच और परिवार के सदस्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 27 June 2025 01:22 AM

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सेंटर फॉर एक्सीलेंस सिमडेगा की प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी स्वीटी डुंगडुंग गुरुवार को खेलो इंडिया कैंप में भाग लेने बैंगलोर के लिए रवाना हुई। कोरोमिया कुंवाटोली स्वीटी डुंगडुंग के अलावे इस कैंप में जिला के छह खिलाडि़यों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें स्वीटी के अलावे रोपनी कुमारी, रजनी केरकेट्टा, निशा मिंज, निराली कुजूर और नीरू कुल्लू शामिल है। स्वीटी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की कोच तारिणी कुमारी, स्वीटी डुंगडुंग की मां ग्रोरेटी डुंगडुंग एवं सहपाठियों ने उन्हें बस स्टेशन से विदा किया। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।