चैम्बर का चुनाव आज, 43 प्रत्याशी है मैदान में
सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव रविवार को आनंद भवन में होगा। चुनाव में 43 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदाता को 21 प्रत्याशियों को वोट देना अनिवार्य है। चुनाव...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव रविवार को आनंद भवन में होगा। चुनाव को लेकर पूरे जिले में गहमा गहमी देखी जा रही है। चुनाव में कुल 43 प्रत्याशी मैदान में खड़े है। चुनाव प्रभारी भरत भूषण षांड़गी ने बताया कि चुनाव सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि एक मतदाता को कुल 21 प्रत्याशियों को मतदान करना अनिवार्य है। 21 से कम या ज्यादा मतदान करने पर मत पत्र को रद्द समझा जाएगा। उन्होंने बताया कि मत पत्र में सभी 43 प्रत्याशियों का नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अंकित है और नाम के बगल में कॉलम बनाया गया है।
मतदाता को जिन प्रत्याशियों को मतदान करना है उस प्रत्याशी के नाम के बगल में बने कॉलम में टिक चिंह लगाना है। मत पत्र में किसी प्रकार का क्रॉस चिंह अथवा अन्य कोई चिंह नहीं लगाना है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में कुल 684 वोटर हिस्सा लेगें। इधर चुनाव को लेकर शनिवार को टीम मोती, टीम राजू और नरेश शर्मा सभी ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।