Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsHindustan Olympiad 2024 Certificates Distributed to Talented Students in Simdega

जल्‍द मिलेगा हिन्दुस्तान ओलंपियाड का प्रमाण पत्र

सिमडेगा में हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण जल्द किया जाएगा। 1400 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 50 छात्रों ने लावार थर्ड टॉपर के रूप में स्थान बनाया। कक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 28 June 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
जल्‍द मिलेगा हिन्दुस्तान ओलंपियाड का प्रमाण पत्र

सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रतिभाशाली छात्रों को परखने और उन्हें मौका देने वाली अनूठी पहल ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों केब बीच प्रमाण पत्र का वितरण जल्द किया जाएगा। सभी छात्रों का प्रमाण पत्र एवं टॉपर छात्रों का चेक हिन्दुस्तान कार्यालय में पहुंच चुका है। हिन्दुस्तान टीम द्वारा संबंधित स्कूलों में छात्रों का प्रमाण पत्र एवं चेक पहुंचा दिया जा रहा है। संबंधित विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस 1400 छात्रों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। लावार थर्ड टॉपर में इस बार रिकॉर्ड 50 छात्रों ने जगह बनाई है।

जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप करने वाले तीन छात्रों को क्रमश 3100, 2100 और 1100 रुपये प्रदान किए जाएंगे। टॉपर छात्रों को परफार्मेंस रिपोर्ट और मेरिट सर्टिफिकेट भी मिलेगा। वहीं परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोग्रेस रिपोर्ट और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा इन छात्रों ने मारी है बाजी कक्षा एक में अलिसा सोरेंग, उन्नति श्रीवास्तव, अलिसा लकड़ा, कक्षा दो में मो फैजल, उषा सिंह, ओजस्वी साहू, कक्षा तीन में मनन कुमार कसेगरा, मो शाकब, सोनू महतो, कक्षा चार में, श्रृष्टि जयसवाल, एवेन केरकेट्टा, अक्षत दीप, कक्षा पांच में सोनाक्षी, सुमित लुगून, स्नेहा बिलुंग, कक्षा छह में प्रिंस यादव, सोम्या सजल, अक्षत राज, कक्षा सात में अक्षत कुमार गुप्ता, आयुष अभिनव वर्मा, ईभा सेजल लिंडा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चेक के रुप में राशि दी जाएगी। वहीं कक्षा आठ में श्रेया, तानया कुमारी, अर्पणा राज कंठ, कक्षा नौ में कृष्णा अल्डा, सचिन मांझी, क्रांति कुमारी, कक्षा दस में तुलसी कुमारी, मिंकी कुमारी, करुणा बिलुंग, कक्षा 11वीं में संजना कुमारी, खनक जैन, सुमित्रा कुमारी, मनिषा कुमारी, निशांत कुमार, आश्या सिद्दीक, निहारिका साय, पिंकी कुमारी, अनुपम पासी, कक्षा 12वीं में रजनी डुंगडुंग, श्रद्धा कुमारी, मुक्ति सुरीन, महिंद्रा हजाम, करिश्मा कुमारी, बंटी कुमार साहू, रितेश प्रसाद, मोनिका कुमारी और शिल्पा बड़ाईक ने जिला टॉपरों की सूचि में शामिल हुई हैं। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें