तीनपहाड़ में अपहरण के आरोप में केस
तीनपहाड़ में एक व्यक्ति ने अपनी 17 साल की नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी किराना दुकान से सामान लेने गई थी, तभी अब्दुल शेख और उसके साथियों ने...

तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री अपहरण का आरोप लगाते हुए तीनपहाड़ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी के पिता यहां बाबूपाड़ा में परिवार के साथ रहते हैं। पिता केमुताबिक बीते रविवार की शाम उसकी 17 साल की पुत्री किराना दुकान से समान लेने गयी थी । इस दौरान अब्दुल शेख नामक युवक ने कुछ लोगो के साथ षड्यंत्र कर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। इससे पहले भी उसने कई बार मोबाइल पर फोनकर कर धमकी दिया था। इस संबंध में कई बार उसके परिवार के लोगों से शिकायत की।
इसके बावजूद परिवार के लोगों ने अपने लड़के के साथ मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। इसबीच थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।