Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsHousing Program Launch 11 Beneficiaries Receive Homes in Borio

अबुआ आवास के 11 लाभुकों को विधायक ने सौंपी चाबी

बोरियो में अबुआ आवास योजना के तहत 11 लाभुकों का गृह प्रवेश सोमवार को हुआ। विधायक धनंजय सोरेन ने लाभुकों को चाबी और उपहार दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 24 June 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
अबुआ आवास के 11 लाभुकों को विधायक ने सौंपी चाबी

बोरियो, प्रतिनिधि। अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश सोमवार को कराया गया। प्रखंड कार्यालय सभागार में बतौर मुख्य अतिथि बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने कुल 11 लाभुकों को आवास की चाबी व फल आदि उपहार सौंपे। कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रमुख शांति बासकी ने की। संचालन बीडीओ नागेश्वर साव ने किया। मौके पर विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। प्रशासन ग्रामीणों की समस्या सुन त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई तय है।

इधर, बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1748 लाभुकों को पहली किस्त दी गयी है। 35 अबुआ आवास पूर्ण हो चुका है। मौके पर मनरेगा बीपीओ अखिलेश कुमार, आवास के एसीओ मृणाल कुमार, प्रखंड समन्वयक मुंशी सोरेन, सन्नी कुमार गुप्ता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि स्टीफन मुर्मू, झामुमो के रिजवान अंसारी, सचिव मो. गफ्फार अंसारी, सकील, पूर्व प्रमुख मंडल मरांडी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें