खड़िया भाषा के लिए शिक्षकों नियुक्ति की मांग
आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर खड़िया मातृभाषा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य के प्लस-टू स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षा...

रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला। केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव के नेतृत्व में गए सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में राज्य के प्लस-टू स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है। कहा कि हाल में सरकार ने जनजातीय भाषाओं के लिए शिक्षकों की नियुक्ति आरंभ की है। इसमें संताली में 83, मुंडारी में 16, हो में 26 शिक्षक और कुड़ुख में 24 शिक्षकों की नियुक्ति की, लेकिन खड़िया जैसी प्रमुख जनजातीय भाषा के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है।
मांग की गई कि खड़िया मातृभाषा के लिए प्लस-टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तत्काल पद सृजित किए जाएं। पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों के सभी प्लस-टू स्कूलों में खड़िया, कुड़ुख, मुंडारी, संताली, हो आदि भाषाओं के लिए न्यूनतम 100-100 शिक्षकों के पद सृजित किए जाएं। जाति प्रमाणपत्र के आधार पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधा सुनिश्चित की जाए। जनजातीय भाषाओं के लिए पाठ्यक्रम निर्माण, पुस्तक प्रकाशन व शिक्षक प्रशिक्षण की व्यवस्था व इनके संरक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए राज्यस्तरीय जागरूकता अभियान चलाने की मांग की गई। साथ ही, शिक्षकेतर कर्मियों व कंप्यूटर शिक्षकों का पद सृजित करने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।